Hall No: 11, 12 & 12A, Pragati Maidan, New Delhi: 6-8 December 2024 | #hardwarefairindia

Anuga FoodTec India

हार्डवेयर एक्सपोर्ट बढ़ाने को केंद्र से कराएंगे सहयोग


-भारत मंडप प्रगति मैदान में इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर का आयोजन
-इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर में अलीगढ़ के निर्यातकों ने लगाई स्टॉल
-सांसद सतीश गौतम ने हार्डवेयर फेयर में पहुंचकर निर्यातकों से किया संवाद
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडप में आयोजित इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर (कोलोनो) में अलीगढ़ के निर्यातकों ने हिस्सा लिया है। यह फेयर जर्मनी के कोलोन मेस्सी ग्रुप की ओर से आयोजित कराया जाता है। अलीगढ़ के दर्जनों निर्यातकों ने स्टॉल लगाई है। 2 से चार दिसंबर तक यह फेयर दिल्ली में संचालित होगा।
रविवार को प्रदर्शनी में सांसद सतीश गौतम स्टाल लगाने वाले निर्यातकों से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद ने कहा कि अलीगढ़ के हार्डवेयर को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग कराएंगे। केंद्रीय निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो के अफसरों के साथ निर्यातकों को मिलवाने का भी वादा किया। सांसद ने स्टालों के भ्रमण किया। आईआईए के अध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि हार्डवेयर फेयर प्रत्येक साल लगता है और इसमें निर्यातकों को अच्छे आर्डर मिलते हैं। चार दिंसबर सोमवार को समापन होगा। अलीगढ़ से  कुमार मेटल , स्पेन ओवरसीज , आशा इंडिया , प्रिसिशन ओवरसीज, एशिया एक्सपोर्ट , होराइजन एक्सपोर्ट , सुपीरियर हार्डवेयर ने स्टॉल लगाई है। आईआईए अलीगढ़  चैप्टर  के  पदाधिकारियों और कोलोनो मेस्सी के पदाधिकारियो के अनुरोध पर सांसद सतीश गौतम ने भ्रमण किया। एक्सपोर्ट को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर मदद का भरोसा दिलाया। कोलोनो मेस्सी के पदाधिकारी समीर मेथिआ ग्रुप डायरेक्टर,  मिलिनीद दीक्षित मैनेजिंग डायरेक्टर सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर आईआईए चेयरमैन मनीष बंसल, सचिव अलोक झा, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल,  सोनू बृजवासी, रजत गौतम मौजूद रहे।


Press Coverage By:livehindustan.com