Hall No: 11, 12 & 12A, Pragati Maidan, New Delhi: 6-8 December 2024 | #hardwarefairindia

Anuga FoodTec India

इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर प्रगति मैदान में


नयी दिल्ली, 04 दिसम्बर,(वार्ता) हार्डवेयर उद्योग को गति देने एवं एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राजधानी में प्रगति मैदान में इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया (एचआईएफ इंडिया) का आयोजन किया गया जिसमें भारत में हार्डवेयर उद्योग का नया दौर शुरू हुआ है।
कोलन्मैस्से प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित पहला संस्कण दुनिया की सबसे बड़ी हार्डवेयर टूल एवं एक्सेसरी प्रदर्शनी है, जो हार्डवेयर उद्योग को नई गति प्रदान करेगी। इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया हार्डवेयर कमयुनिटी के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है। उद्योग जगत के दिग्गज, अग्रणी निर्माता, खरीददार, नीतिनिर्माता और हितधारक इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी ने पूरे हार्डवेयर समुदाय को पेशेवर मंच उपलब्ध कराया है। 200 से अधिक इंटरनेशनल प्रदर्शकों और 7000 से अधिक खरीददारों के साथ आईएचएफ दुनिया भर से आधुनिक प्रोडक्ट्स और समाधान लेकर आया है। भारत, ताईवान, जर्मनी, चीन, तुर्की, कोरिया सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
कोलनमैस्से के प्रबंध निदेशक मिलिंद दीक्षित ने कहा ‘‘भारत ने 2030तक मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है; यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि आर्थिक विकास एवं ओद्यौगिक प्रगति की दिशा में देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सेक्टर 2020 से 2030 के बीच 11 फीसदी वार्षिक दर से बढ़ेगा। हैण्ड टूल्स एवं पावर टूल्स इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निर्माण उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद अक्सर हैण्ड टूल्स की अनदेखी की जाती है। हर सेक्टर में कच्चे काल का रूपान्तरण टूल्स द्वारा की गई कारीगरी पर निर्भर करता है, ऐसेमें टूल्स किसी भी उद्योग क विकास में उल्लेखनीय योगदान देते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेगमेन्ट्स पर ध्यान दिय गया जैसे बिल्डिंग मटीरियर हार्डवेयर, ऑटोमोटिव सप्लायर, एक्सेसरीज़, आधुनिक कटिंग एवं वेल्डिंग उपकरण, प्रीमियम हैण्ड टूल, पावर टूल, स्पेशलटी टूल, निर्माण एवं बुनियादी सुविधाएं, ऑओोबाइल/ ऑटोमोबाइल सर्विस, वुडवर्किंग और फर्नीचर, बागवानी, एबरेसिव। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले मुख्य प्रदर्शकों में एच आर इंटरनेशनल, कार्बोरंडम युनिवर्सल लिमिटेड, पावरटेक्स टूल्स कंपनी प्रा. लिमिटेड, डीपी गर्ग एण्ड, कंपनी प्रा. लिमिटेड, एफएमआई लिमिटेड आदि शामिल है।


Press Coverage By:Univarta.com