Hall No: 11, 12 & 12A, Pragati Maidan, New Delhi: 6-8 December 2024 | #hardwarefairindia

Anuga FoodTec India

इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया प्रगति मैदान में 2 दिसंबर से, 250 इंटरनेशनल प्रदर्शक होंगे शामिल


नई दिल्ली. इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर हार्डवेयर, हैण्ड टूल्स एवं एक्सेसरीज़ के लिए फेयर इंडिया का आयोजन किया जा रहा है,जो नई दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल 2 और 3 में 2-4 दिसम्बर तक चलेगा. शो में भारत, ताईवान, जर्मनी, चीन, तुर्की, कोरिया से 250 इंटरनेशनल प्रदर्शक और 7000 खरीददार हिस्सा लेंगे.

वर्तमान में भारत का हार्डवेयर उद्योग 2500 करोड़ का है, यह शो उद्योग जगत के नए इनोवेशन्स को एक ही मंच पर लेकर आएगा, साथ भारत के हार्डवेयर उद्योग में सतत विकास एवं उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा.

इस फेयर के आयोजक कोलनमैस्से के मैनेजिंग डायरेक्टर मिलिंद दीक्षित के अनुसार भारत का पावर टूल्स मार्केट 2022 में 800 मिलियन डॉलर का है और कार्डलैस टूल्स एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में विस्तार के चलते 2023 से 2030 के बीच इसमें 8.9 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है.

एक अनुमान के अनुसार उद्योग जगत के विस्तार एवं उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए हार्ड टूल्स का मार्केट 2029 तक 415 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर 2023 आपसी साझेदारियों के लिए महत्वपूर्ण मंच की भूमिका निभाएगा, तथा भारत की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं के अनुसार ‘मेक इन इंडिया’ को गति प्रदान करेगा


Press Coverage By:Hindi.news18.com